गंगापार, अगस्त 6 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। तीन दिनों तक कोरांव क्षेत्र में हुई अनवरत बारिश के बाद मंगलवार को तेज धूप होने और बारिश रुकने के कारण जन जीवन पटरी पर आता देखा गया। बारिश के कारण ग्रामीणों में मची उथल पुथल फिलहाल मंगलवार को थम गई है। बेलन और उसकी सहायक नदियां अब अपने किनारों में सिमट चुकी हैं, जबकि मेजा जलाशय के 6 गेट खोलकर अब भी 6 हजार क्यूसेक पानी बेलन में अवमुक्त किया जा रहा है। कोरांव क्षेत्र में तीन दिन हुई लगातार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था। क्षेत्रीय नदियों के उफान पर होने के कारण किसानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। नदियों के किनारे बोई गई किसानों की फसलें बाढ़ की विनाशलीला से प्रभावित हुई हैं। इसी तरह लापर क्षेत्र में भी लपरी नदी के आसपास का भूक्षेत्र अतिवृष्टि के कारण प्रभावित होता देखा गया है।...