सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विधायक श्यामधनी राही ने मंगलवार को क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव संगलदीप में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उनके बीच राहत सामग्री भी वितरित की। विधायक ने कहा कि केंद्र हो या प्रदेश सरकार वह बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। पीड़ित परिवारों को विश्वास दिलाया कि किसी को भी इस आपदा में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। राहत एवं आवश्यक सहायता सरकार द्वारा प्रत्येक प्रभावित परिवार के द्वार तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई परेशानी होती है तो सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान एसडीएम सदर कल्याण मौर्य, लेखपाल योगेंद्र सिंह, प्रधान अंबिका यादव, राम मूरत, अशोक, संजय यादव समर, रंगी सर्वेश, राजू साहनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...