भागलपुर, अगस्त 21 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में अंचल कार्यालय पहुंचे और मांग की कि उन्हें पॉलीथिन दिया जाय। हालांकि घंटों यूं ही सभी लोग अंचल कार्यालय के बाहर डटे रहे। वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा था। इसी बीच जिप उपाध्यक्ष प्रणव उर्फ पप्पू यादव पहुंचे तो बाढ़ प्रभावितों ने उनका घेराव किया। वे तत्काल सीओ चंद्रशेखर कुमार और आरओ मनोहर कुमार से मिले और प्रभावितों को पन्नी देने कहा। उन्होंने डीएम से भी मांग की। सीओ ने कहा कि पॉलीथिन प्रयाप्त मात्र में उपलब्ध नहीं है। जब आएगा तो जांच के बाद योग्य लोगों को दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...