सुपौल, अगस्त 12 -- 04 चलंत शौचालय एवं 14 अस्थाई शौचालय 02 चलंत स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया गया पूर्णिया। रुपौली अंचल में गंगा नदी के बैक वाटर से निचले हिस्से में फैले पानी बाढ़/आपदा प्रभावितों के जान-माल की सुरक्षा एवं समय पर राहत कार्य निर्धारित संचालन प्रक्रिया के अनुरूप त्वरित गति से लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है। अंचल अधिकारी रूपौली के द्वारा बाढ़ प्रभावित कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के पुरानी नन्दगोला, सपहा, डुमरी, बनुआग्राम हेतु चार नाव उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार कोयली सिमरा पूरय पंचायत के कोसकीपुर, सिमडा, सिपड़ा हेतु चार, भौवा प्रबल पंचायत के सौहरा दिहरा, अंडारी, टोपरा, बनकट्टा एवं मझोडिह गांव हेतु छह नाव, विजय मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर हेतु एक ,विजय लालगंज पंचायत के विजय लालगंज गांव हेतु तीन, कॉप पंचायत के दिनानाथ वासा हेतु एक, ड...