हाजीपुर, अगस्त 11 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि जिले में बाढ़ प्रखंडों में स्वास्थ्य शिविर में रविवार को जल जनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज हुआ। बाढ़ से प्रभावित राघोपुर प्रखंड के 20 पंचायत, हाजीपुर नगर परिषद के 01 पंचायत एवं नगर परिषद के 08 वार्ड, बिदुपुर में 06 पंचायत, महनार में 02 पंचायत एवं शहर के 02 वार्ड, सहदेई के 01 पंचायत एवं देसरी प्रखंड के 01 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है। इन बाढ़ प्रभावित लोगों के चिकित्सा सुविधा के लिए आयोजित 10 अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में 715 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दी गई। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पेयजल के शुद्धी के लिए आमजनों के बीच 343 हलोजन टैबलेट, 1219 ओआरएस का पैकेट वितरित किया गया है। उहोंने बताया कि बाढ़ के पानी से रोगों के...