रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- सितारगंज। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार हिमांशु जोशी को ज्ञापन देकर गोठा, लौका के बाढ़ प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। गुरुवार को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि बारिश से गोठा, लौका क्षेत्र जलमग्न हो गया था। इससे कच्चे मकानों में रह रहे लोगों का काफी नुकसान हुआ। ग्राम गोठा में आपदा में दो लोगों की मौत भी हुई। ग्रामीणों ने कहा कि कई प्रभावित परिवार अहेतुक राशि से वंचित रह गए हैं। उन्होंने अहेतुक राशि वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कर प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...