भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए चालू हुए 47 कम्युनिटी किचन में करीब 11 हजार लोग भोजन कर रहे हैं। शुक्रवार रात से किचन शुरू किया गया है। यह दावा जिला प्रशासन का है। जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच बाढ़ राहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सुल्तानगंज के उर्दू मध्य विद्यालय घोरघाट में 1590, सरस्वती विद्या मंदिर गनगनिया में 1670, नवटोलिया कल्याणपुर स्कूल में 1350, मध्य विद्यालय महर्षि में 860, नाथनगर के चर्च मैदान सीटीएस में 1909 बाल निकेतन, विश्वविद्यालय भागलपुर में 538, टीएनबी कॉलेजिएट में 899, महाशय ड्योढ़ी में 827, इवनिंग कॉलेज भागलपुर में 718, सबौर अंचल के सामुदायिक रसोई केंद्र, पंचायत भवन खनकित्ता में 460 कुल 10813 लोगों ने सुबह-श...