रिषिकेष, अक्टूबर 3 -- अठूरवाला विस्थापित के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में तहसील प्रशासन की टीम ने निरीक्षण कर पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बीते दिनों जाखन नदी में आई भीषण बाढ़ से अठूरवाला विस्थापित क्षेत्र के तीन मकानों को काफी नुकसान हुआ था। नदी के तेज बहाव से तीनों मकान खतरे की जद में आ गए हैं और इन्हें तुरंत खाली कराना आवश्यक हो गया है। जिसके बाद शुक्रवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने की योजना पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा। नायब तहसीलदार आरएस रावत ने बताया कि प्रभावित परिवारों को...