प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज। केस-एक शीनगर के प्रतियोगी छात्र सौरभ कुमार छोटा बघाड़ा के एक लॉज में किराये का कमरा लेकर रहते हैं। तीन दिन पहले लॉज के आसपास गंगा में बाढ़ का पानी पहुंचा तो सौरभ कुमार अन्य जगह कमरे की तलाश में दो दिन भटके। कुछ दिन के लिए किराये पर कमरा नहीं मिला तो सौरभ गांव चले गए। केस-दो महाराजगंज के आदर्श सिंह भी छोटा बघाड़ा में किराये का कमरा लेकर रहते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वले आदर्श के लॉज के आसपास पानी भरा तो राहत शिविर में रहने के लिए गए। राहत शिविर में रहने को जगह नहीं मिली तो आदर्श सामान समेटकर अपने परिवार के पास महाराजगंज चले गए। केस-तीन कप्तानगंज के मोहम्मद आरिफ भी छोटा बघाड़ा के एक लॉज में किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। लॉज भी बाढ़ से घिरा और अंदर पानी घुसने लगा ...