मुंगेर, सितम्बर 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत स्थित बाढ़ प्रभावित चड़ौन गांव में 'स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने जहां गांव के विभिन्न इलाकों में साफ-सफाई की, वहीं ग्रामीणों को व्यक्तिगत और सामूहिक स्वच्छता का महत्व समझाया। कार्यक्रम का स्वयंसेवक नेतृत्व टिंकू कुमार ने किया। जबकि, इस कार्यक्रम में अमन कुमार, साहिल कुमार, राजीव कुमार, चीकू कुमार, रवि कुमार, शिवम कुमार, गोलू कुमार, निवास कुमार, सोनू कुमार एवं मयंक कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीण सह सेल टैक्स विभाग के वरीय अधिकारी विनय ठाकुर ने सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा लोगों...