पीलीभीत, सितम्बर 10 -- बाढ़ प्रभावित गांव राहुल नगर में चिकन पॉक्स का एक मरीज सामने आने के बाद लोगों में खलबली है।मरीज को स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया,यहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर अपने लोगों की जांच पड़ताल करेगी। गांव में बारिश के दौरान कई दिनों तक जल भराव की स्थिति बनी रही थी। इसके बाद पानी पास होने पर बीमारियों घेरना शुरू कर दिया है। चार दिन पहले गांव के ही रहने वाले 20 साल के युवा विकास को चिकन पॉक्स हो गया था। मंगलवार को एंबुलेंस से हालत बिगड़ने पर उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक की माने तो युवक की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। उसको लगातार दौरे पड़ रहे थे। चिकन...