गंगापार, अगस्त 12 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। बाढ़ आने के बाद से ही सीएचसी करछना की एपिडेमिक कंट्रोल टीम लगातार बाढ़ पीड़ित गांवों का दौरा कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम सभा देहली भगेसर में टीम ने बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया। इसमें ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन टैबलेट, ओआरएस पैकेट, खुजली और बुखार की दवाएं शामिल थीं। टीम में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुनील कुमार मिश्रा, गौरी शंकर मिश्रा, गांव की आशा बहू और वाहन चालक आशीष कुमार द्विवेदी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...