श्रावस्ती, जून 24 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। लोगों को गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए ग्राम पंचायत में नवीन सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण बीते दो वर्षों से अधर में लटका हुआ है। अधूरा पड़ा भवन लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। नतीजा क्षेत्र के लोग कई किलोमीटर दूर जाकर अपना इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस अधूरे भवन को पूरा करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है। लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की सरकार की योजना जिले में परवान नहीं चढ़ पा रही है। स्वास्थ्य संसाधनों को लेकर लापरवाही का उदाहरण है जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर सेमरहनिया। यहां बीते दो साल से नवीन सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण अधर में लटका हुआ है। लक्ष्मनपुर सेमरहनिया राप्ती की बाढ़ से प...