बदायूं, अगस्त 6 -- बदायूं, संवाददाता। बरसात के साथ संक्रामक रोगों ने पांव पसार लिये हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग एक ओर बाढ़ से परेशान हैं दूसरी ओर खुले मैदान के नीचे सो-सोकर बीमार हो रहे हैं। वायरल फीवर ने घेर लिया है और सर्दी, खांसी भी जकड़ रही है। हालांकि इन संक्रामक रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप शुरू कर दिये गये हैं। गांव-गांव कैंप लगाकर उपचार दिया जा रहा है। मंगलवार को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप आयोजित किये गये हैं। डीएम अवनीश कुमार राय के आदेश पर सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के निर्देशन में सहसवान एमओआईसी डॉ. प्रशांत त्यागी और दातागंज एमओआईसी डॉ. रीदेश भसीन, उसावां एमओआईसी डॉ. राहुल सिद्धार्थ, म्याऊं एमओआईसी डॉ. सर्वेश कुमार, कादरचौक एमओआईसी डॉ. अवधेश की ओर से कैंप आयोजित किये गये हैं। उ...