पीलीभीत, जून 8 -- बीसलपुर, संवाददाता। एसडीएम व तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर ग्रामीणों को बाढ़ आने से पहले अलर्ट रहने के लिए जागरूक किया। साथ ही संवाद कर क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार विमर्श किया। बीसलपुर में बरसात के दिनों में कई गांव ऐसे हैं। जिनमें बाढ़ आने से भारी नुकसान का सामना ग्रामीणों को उठाना पड़ता है। प्रशासन ने सभी बढ़ चौकिया को अलर्ट कर दिया है। एसडीएम नागेंद्र पांडे व तहसीलदार आशुतोष गुप्ता ने क्षेत्र के गांव जो बाढ़ प्रभावित रहते हैं। उनका दौरा किया। गांव मुडिया कुंडरी में ग्रामीणों की बैठक लेकर ग्रामीणों से बाढ़ आने से पहले क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए। बाढ़ से कैसे बचाव किया जाए। बाढ़ से निपटने के लिए किन नंबरों पर फोन किया जाए। इसके लिए जागरूक किया। एसडीएम नागेंद्र पांडे ने बताया कि सभी बाढ़ चौकियां खोल दी गई ह...