आगरा, अगस्त 13 -- कासगंज। पटियाली क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें नाव, स्टीमर और ट्रैक्टर में बैठकर रोगियों का उपचार करने के लिए बाढ़ प्रभावित गांवों के आबादी क्षेत्र तक पहुंच पा रही हैं। सोरों व गंजडुंडवारा में स्वास्थ्य कर्मियों ने बाढ़ प्रभावित दर्जनभर से अधिक गांवों में पहुंचकर रोगियों का उपचार किया है। मंगलवार की सुबह पटियाली के बाढ़ प्रभावित गांवों में गंजडुंडवारा सीएचसी से भेजी गईं टीमों ने नगला जयकिशन, नगला चतुरी, राजेपुर कुर्रा व नगला नरपत में 437 रोगियों का उपचार कर दवाएं वितरित की हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों में सबसे अधिक वायरल रोग व चर्म रोग के रोगी उपचार के लिए शिविरों में आए हैं। सोरों सीएचसी प्रभारी डा. मुकेश कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांव दतलाना...