गंगापार, अगस्त 3 -- करछना में सपा के पदाधिकारियों ने आपता बैठक की। इसमें करछना विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष ननकेश बाबू यादव ने कहा कि गंगा, यमुना व टोंस नदियों में जलस्तर बढ़ने के चलते यमुनापार के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार को तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कराना चाहिए। ताकि बाढग्रस्त लोगों को राहत मिल सके। बैठक में रमेश पाल, नंदलाल यादव, पप्पू इसराइल, गुलाम मुस्तफा, डॉ. उमेश यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, कमलेश पुष्कर, रणजीत सोनकर, नीरेंद्र सिंह यादव, केशव विश्वकर्मा, अफजल सिद्दीकी, फूलचंद्र मैनेजर, आशीष यादव, विजय बहादुर पटेल, राजेश यादव, डॉ. हरिहर देव, मानसिंह पटेल, शीतला प्रसाद यादव, डॉ. विजय करमा, अखिलेश यादव, प्रदीप विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। गहराता जा रहा बाढ़ का संकट अरैल से लेकर गंगा किनारे स्थित मवै...