बेगुसराय, अगस्त 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन की ओर से राहत उपलब्ध करायी जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कुल 234 नाव चलायी जा रही है। कुल 120 सामुदायिक रसोई केंद्र पर सोमवार की शाम तक कुल 1,29,982 लोग (सुबह-शाम मिलाकर) भोजन कर चुके हैं। जिले में 31 मेडिकल कैम्प संचालित हैं। इसमें 2638 लोगों का इलाज किया जा चुका है। बताया गया है कि 8 चलंत पशु चिकित्सा दल कार्यरत हैं। इसमें 1242 पशुओं का उपचार किया गया है। लोगों के बीच 12,327 पॉलीथिन शीट्स एवं पशुओं के लिए 731 क्विंटल चारा का वितरण किया गया है। बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित प्रखंड (शाम्हो, बलिया, बछवाड़ा, मटिहानी) में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट के साथ लगायी गयी है। जिला प्रशासन के पास ब...