सीतापुर, जुलाई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद जिले के गांजरी इलाके में बहने वाली घाघरा और शारदा नदियों ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए कटान शुरू कर दिया है। रामपुर मथुरा और रेउसा विकास खंड में इन नदियों के तट पर बसे गांवों के बाशिंदे संभावित बाढ़ को सहम उठे हैं। संभावित बाढ़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना तेज कर दिया है। विभाग द्वारा इस बार बाढ़ प्रभावित रामपुर मथुरा, रेउसा, बेहटा और सांडा विकास खंडों में कुल 15 बाढ़ चौकियों की स्थापना की जा रही है। रेउसा ब्लॉक में मल्लापुर, मारूबेहड, किशोरगंज थानगांव, डलिया, बेहटा ब्लॉक में अमरनगर, भदफर (दण्डपुरवा), मतुवा, गांजर इण्टर कालेज तंबौर और शाहपुर रामपुर मथुरा ब्लॉक में सुकुलपुरवा, अंगरौरा, बरियारपुर/कनरखी तथा सांडा ब्लॉक में गोडियनपु...