बिजनौर, अगस्त 11 -- पिछले कई दिनों से जलीलपुर गंगाधर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के लिए सरकार द्वारा राहत सामग्री आटा चावल दाल मसाले चीनी तेल रिफाइंड आदि घर में उपयोग होने वाला सामान की किट बनाकर वितरण की जानी थी। राहत सामग्री वितरण के लिए ग्रामीण खानपुर स्थित वार्ड चौकी में एकत्रित हो गए। राहत सामग्री किट कम होने के कारण वितरण नहीं हो सकी। रविवार की दोपहर बाढ़ पीड़ितों का हाल पूछने पहुंचे भाजपा नेता कपिल चौधरी व भाजपा पूर्व विधायक कमलेश सैनी ने बाढ पीड़ितो का हाल चाल जाना। गंगा खादर क्षेत्र के लगभग एक दर्जन रायपुर जलालपुर मीरपुर सिकरी सलेमपुर धीवरपुरा नारनौर जमालुद्दीन सुजातपुर खादर दतियाना मुंदापुरा खदान स्याली आदि गांव बाढ़ की चपेट में चल रहे है। लोगों ने अपने मकान की छतो पर रहकर रात गुजार रहे हैं। रव...