बस्ती, अगस्त 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। बाढ़ से प्रभावित दुबौलिया थानाक्षेत्र में एक पशुपालक की भेड़ चराते समय जहरीले कीड़े ने काट लिया। परिजन इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज ले गए, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के सुविखा बाबू गांव निवासी तपसी पाल (70 वर्ष) रोज की तरह अपनी भेड़ों को चराने के लिए अपने बेटे पप्पू संग गांव के पश्चिम तटबंध के पास गये थे। जहां पर वह भेड़ों को चराते समय आराम कर रहे थे। काफी देर तक जब वह नहीं उठे तो उनके लड़के ने आवाज लगाई। फिर भी नहीं उठने पर वह उनके पास जाकर देखा तो वह अचेत थे। दाहिने पैर के अंगूठे के बगल की ऊंगली से रक्तस्राव हो रहा था। इसके अलावा नाक के पास भी कटे का निशान था। परिजन एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज ले गए, जहां पर चिकित्सक ने तपसी पाल को मृत घोषित...