लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- जिले की पांच तहसीलों के 200 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ से घिरे गांवों के लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हैं। लोगों के खाने के लिए प्रशासन जहां लंच पैकेट बांट रहा है वहीं पशुओं के चारा की समस्या है। इसको देखते हुए पशुपालन विभाग चारा उपलब्ध करा रहा है। पशु डाक्टरों की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण करके पशुओं के चारा के लिए भूसा बंटवा रही है वहीं बीमार पशुओं का इलाज भी किया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश सचान ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के चारा की व्यवस्था के लिए विभाग की सभी टीमें लगी हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों, बाढ़ राहत केन्द्र व चौकियों पर जाकर पशुओं के खाने के लिए भूसा वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा अगर कोई पशु बीमार है तो उसका तुरंत इलाज किया जा रहा है। मु...