बस्ती, अगस्त 29 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सरयू नदी का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। नदी के जलस्तर में हो रही कमी से संवेदनशील इलाकों में तीव्र कटान का डर ग्रामीणों को सताने लगा है। कटान प्रभावित गावों के निवासियों की बीते दिनों हुई कटान को देख अपने आसियानों व खेतों में लगी फसलों के बर्बाद होने का भय सताने लगा है। अर्जुनपुर, पकड़ी संग्राम, कल्यानपुर के पड़ाव के पास सहित अन्य जगहों पर पूरी निगरानी रखते हुये सरयू नदी की कटान को रोकने का कार्य किया जा रहा है। इधर सरयू नदी के जलस्तर में कम व तेजी का दौर चल रहा है। बाढ़ ग्रस्त गांव कल्याणपुर, भरथापुर, संदलपुर और बीडी तटबंध के अर्जुनपुर में राजकिय पशु चिकित्सालय विक्रमजोत के प्रभारी डॉ. राममूर्ति वर्मा के नेतृत्व में 210 पशुओं का टीकाकरण कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...