सीतापुर, मई 21 -- सीतापुर, संवाददाता। बिसवां तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र म्योढ़ी छोलहा का निरीक्षण करने मंगलवार को डीएम अभिषेक आनंद और विधायक सेवता ज्ञान तिवारी पहुंचे। जहां अधिशासी अभियंता सिंचाई विशाल पोरवाल ने जानकारी दी कि कुल 13 स्टडों में से 10 का निर्माण पूर्ण हो चुका है, तीन स्टड निर्माणाधीन हैं, तथा शीघ्र ही शेष कार्य प्रारंभ किया जाएगा। निरीक्षण के उपरांत घाघरा व शारदा नदी तट पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी रेउसा ने बताया कि बाढ़ चैकियों पर सोलर लाइट, पेयजल नल एवं ऊंचे सुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एम्बुलेंस, दवाओं की किट, एन्टीलार्वा एवं मलेरिया-रोधी दवाएं पूरी तरह तैयार हैं। पशु चिकित्सा विभाग ने बताया कि क्षेत्र के 32 बाढ़ संभावित गांवों में पशुओं का टीकाकरण चरणबद्ध...