भागलपुर, अगस्त 11 -- सुल्तानगंज प्रखंड में गंगा के बढ़ते जलस्तर से कई पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं। तिलकपुर, गनगनियां, महेशी, इंग्लिश चिचरौंन, अकबरनगर, खेरैहिया, किसनपुर, मिरहट्टी, और नगर परिषद के वार्ड सहित गंगा किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है। खेत, घर, और सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं, जिससे गांवों में अफरातफरी की स्थिति है। ग्रामीण घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं, और मवेशी सड़कों पर आ गए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप है, और कई स्कूलों में पानी घुस गया है। मिरहट्टी के स्थनडीह और पथौराडीह में लोग बाढ़ से त्रस्त हैं। नगर परिषद के वार्ड 11 के लोगों ने सीओ के आवास पर पहुंचकर वार्ड को बाढ़ प्रभावित घोषित करने और सामुदायिक किचन शुरू करने की मांग की। पार्षद प्रतिनिधि मो. इजराइल ने बताया कि सीओ ने...