बिजनौर, अगस्त 6 -- जिले में झमाझम बारिश से खेत खलिहान से लेकर नदियां उफान पर है। डीएम जसजीत कौर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को लोगों की जान व माल की सुरक्षा के निर्देश दिए। डीएम ने मालन नदी, कोटावाली नदी, सुखरो नदी और खो नदी आदि का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को डीएम जसजीत कौर ने सबसे पहले मालन नदी में बढ़े हुए जलस्तर के कारण बाढ़ प्रभावित ग्राम कछियाना एवं मुअज्जमपुर तुलसी का निरीक्षण किया। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि जिन लोगों द्वारा पानी के प्रवाह मार्ग में अतिक्रमण कर आवास अथवा अन्य निर्माण किया गया है, उसकी जांच कर कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। डीएम ने चिड़ियापुर के करीब कोटा वाली नदी से मिर्जापुर उर्फ पीतमपुरा जाने वाले रास्ते प...