कटिहार, अगस्त 20 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र महानंदा एवं गंगा के बाढ़ पानी से प्राणपुर प्रखंड के 12 पंचायतों में 7 पंचायत पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया है। जिसमें सहजा, केहुनियां केवाला, उत्तरी लालगंज, दक्षिणी लालगंज एवं गौरीपुर पंचायत सम्मिलित है। दर्जनों गांव के ग्रामीण विस्थापित होकर ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। इधर अंचलाधिकारी शिखा कुमारी एवं राजस्व अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बताया कि प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत महानंदा एवं गंगा के बाढ़ पानी से सात पंचायत के अधिकांश गांव के लोग प्रभावित हुए हैं। फसल पूर्ण रूप से डूब चुका है। जिसका रिपोर्ट जिला को भेजा गया है। इधर सहजा पंचायत के स्थानीय मुखिया आसनारा बीवी ने अपने लेटर पैड में लिखकर 1000 परिवार जो बाढ़ से विस्थापित है। उन लोगों के लिए सामुदायिक रसोई स्थापित...