महाराजगंज, जून 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध तथा रेशम विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। मत्स्य पालन में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा, राष्ट्रीय कृषि विकास, मछुआ दुर्घटना बीमा तथा तालाबों व पोखरा की पट्टा आवंटन की समीक्षा डीएम ने की। उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को मत्स्य उत्पादन को बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए कार्ययोजना बनाकर सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने केसीसी मत्स्य के बैंकों में लंबित आवेदनों के संदर्भ में सम्बन्धित बैंक शाखा से समन्वय करते हुए ऋण वितरण को सुनिश्चित कराने को कहा। जनपद में स्थापित समस्त हेचरी की नियमित जांच करने, मत्स्य बीज वितरण, हेचरी...