प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने बलुआघाट, गऊघाट, दुबावल स्थित दुर्वासा आश्रम, धोकरी उपरहार, मोरी दारागंज, पम्पिंग स्टेशन जाकर लोगें से मुलाकात कर बातचीत की। लोगों की समस्या सुनकर अफसरों को उनके समाधान की हिदायत दी। बाढ़ से प्रभावित ग्राम धोकरी उपरहार में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ घर पानी से घिरे हुए हैं और उन लोगों ने गांव में ही दूसरे लोगों के यहां आश्रय लिया है। पशुओं को भी अन्यत्र रखा गया है और उनके लिए चारे की आवश्यकता है, जिस पर डीएम ने एसडीएम फूलपुर को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने व सीवीओ को चारे का प्रबंध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने दारागंज स्थित मोर...