मुरादाबाद, अगस्त 20 -- बुधवार को किसान दिवस पर मुख्यालय पहुंचे भाकियू टिकैत के सदस्य दोपहर बाद उप गन्ना आयुक्त कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गए। किसानों ने बाढ़ प्रभावित किसानों को सरकारी सहायता दिलाने की मांग पर प्रशासन का ध्यान खींचा। छह सूत्रीय समस्याओं को लेकर किसान धरना पर बैठे हैं। आंदोलन की अगुवाई संगठन के प्रदेश महासचिव डॉ.चरण सिंह कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी, महासचिव जाकिर हुसैन जेई, जिला महासचिव दीपक चौधरी, हरदीप सिंह डॉ. बिलाल के साथ प्रदर्शन करते किसान डिप्टी सीसी कार्यालय पहुंचे। यूरिया खाद की उपलब्धता और वितरण को लेकर प्रशासन और विभागीय जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप मढ़े। समाचार लिखे जाने तक किसानों का धरना जारी है। जिला महासचिव दीपक चौधरी ने बताया कि धरना लंबे समय तक चलेगा। किसान मांगों के स्थाई निदान चाहते हैं। हम अब ...