लखीमपुरखीरी, अगस्त 20 -- मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित किसानों की मुआवजे की सौगात मिली। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की निगरानी में पांचों तहसीलों में किसानों को डेमो चेक दिए गए, जबकि वास्तविक राशि सीधे खातों में पहुंचाई गई। सदर तहसील में विधायक योगेश वर्मा, धौरहरा में विधायक विनोद शंकर अवस्थी और निघासन में विधायक शशांक वर्मा मौजूद रहे। इन जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम व तहसीलदारों के साथ किसानों को राहत के प्रतीकात्मक चेक सौंपे। पलिया तहसील में एसडीएम पलिया डॉ अवनीश कुमार और गोला में एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने किसानों को राहत राशि के डेमो चेक प्रदान किए। सभी जगह किसानों ने राहत पाकर मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया। गोला तहसील में 60 किसानों को 10 लाख 25 हजार रुपये से अधिक का मुआवजा मिला। लखीमपुर तहसील के 22 किसानों को 3....