मिर्जापुर, अगस्त 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बाढ़ प्रभावित किसानों को फसल बीमा मुआवजा दिलाने के लिए बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बैंक 14 अगस्त तक किसानों के खातों से फसल बीमा प्रीमियम की राशि काटकर पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपलोड सुनिश्चित करें ताकि उन्हें समय पर मुआवजा मिल सके। डीएम ने चेताया कि यदि तय समय तक प्रीमियम अपलोड नहीं हुआ तो संबंधित बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बीमा कंपनियों से भी समय पर मुआवजा देने को कहा गया। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने पेंशनर्स के निष्क्रिय खातों की जानकारी भी समय पर उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर समेत सभी बैंक अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...