चंदौली, अगस्त 13 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग के निर्देश पर तहसील क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित किसानों के नुकसान का आंकड़ा राहत पोर्टल पर दर्ज करने की पहल तेज हो गई है। मंगलवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर डेटा अपडेट करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही एसडीएम न्यायालय में लंबित पड़े फाट बंटवारा की रिपोर्ट लेखपालों को समय से देने की सख्त हिदरात दी। चेताया कि रिपोर्ट देने में शिथिलता बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बीते दिनों गंगा के तटवर्ती इलाके में बाढ़ के कारण तहसील क्षेत्र के 82 से अधिक गांव प्रभावित हुए है। जिसमें किसानों की कृषि योग्य भूमि का काफी नुकसान हुआ है। जिसमें चहनिया और धानापुर ब्लॉक के गांव सम्मलित है। एसडीएम कु...