संभल, सितम्बर 9 -- तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम अवधेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने किसानों की बदहाली पर चिंता जताते हुए प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की। जिला अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि बाढ़ की चपेट में आने से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। ऐसे किसानों की फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाना चाहिए। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित गांवों में किसानों को अपने पशुओं के लिए चारा लाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं, ऐसे में नाव आदि की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। डायरिया, मलेरिया, हैजा, खाज-खुजली जैसी बीमारियों की आशंका के चलते डॉक्टरों की टीम औ...