लखनऊ, अगस्त 24 -- किसानों को बाढ़ से हुए फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति देने के लिए जिलेवार इसका आकलन कराया जाएगा। जिलों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर किसानों को कृषि निवेश अनुदान प्रदान किया जाएगा। राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से इस संबंध में जिलों को निर्देश भेज दिया गया है। प्रदेश में मौजूदा समय 43 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इसमें 35 तहसील के 683 गांव हैं। प्रदेश के 68 गांवों की स्थिति सबसे खराब है, ये संपर्क मार्ग से पूरी तरह से कटे हुए हैं। गांवों में पानी भरने से फसलें भी प्रभावित हुई हैं। राजस्व विभाग की ओर से जिलों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि प्रभावित होने वाले किसान परिवारों को राहत सहायता, कृषि निवेश अनुदान प्रदान करने के लिए रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें कहा गया है कि जहां-जहां पानी निकल रहा है, वहां फसलों की हुई क्षतिपू...