हाजीपुर, सितम्बर 9 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में बाढ़ के कारण सब्जी समेत खरीफ फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिले में सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 6230.24 हेक्टेयर में फसलों का 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है। जिले के राघोपुर प्रखंड, महनार एवं बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में खरीफ के साथ सब्जी का फसल नष्ट हो गया है। किसानों को फसल क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिया जाएगा। जिले के राघोपुर प्रखंड के 20 पंचायत, महनार प्रखंड के चार पंचायत एवं बिदुपुर प्रखंड के चार पंचायतों में बाढ़ के पानी से व्यापक यानी 33 प्रतिशत से अधिक फसलों का नुकसान हुआ है। इनमें राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में खरीफ का मुख्य फसल धान की खेती 304.25 हेक्टेयर, 2241.25 हेक्टेर में मक्का, 297 हेक्टेयर में दलहन, तेलहन 47 हेक्टेयर, 741.73 हेक्टेयर में सब्जी, अन्य फसल 1190 हेक्टेयर, 540 ...