हाजीपुर, अगस्त 17 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि बाढ़ का पानी खिसकने के बावजूद लोगों की परेशानी बनी हुई है। बाढ़ के पानी से घिरे इलाकों में पशुओं के बीमार होने से पशुपालक ज्यादा चिंतित हैं। बाढ़ में इंसान और पशु जल जनित बीमारी से ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं। हालांकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं की स्वास्थ्य रक्षा के लिए पशुपालन विभाग सजग है। अनुमंडल भ्रमणशील पशु चिकित्सक सह नोडल पदाधिकारी डॉ. गणेशजी कृष्ण कुमार का कहना है कि बाढ़ प्रभावित राघोपुर, सहदेई, महनार एवं हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र में छह स्थानों पर अस्थायी पशु चिकित्सा शिविर के अलावा मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट के माध्यम से पशुओं का इलाज हो रहा है। अनुमंडल पशु चिकित्सक सह नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब तक 3410 बीमार पशुओं का इलाज कर नि:शुल्क दवाएं दी गई है। जिला पशुप...