आरा, अगस्त 4 -- आरा, हिप्र.। जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके के 71 स्कूलों को बंद करने का निर्देश डीएम की ओर से दिया गया है। इसके बाद डीईओ ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। सभी बीईओ को बाढ़ प्रभावित इलाके के स्कूल की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बड़हरा,शाहपुर व कोईलवर के बीईओ की ओर से प्रभावित स्कूलों की सूची डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी है। सूची में शामिल 71 स्कूलों को पांच से नौ अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया गया है। संबंधित बीईओ इन स्कूलों में पदस्थापित हेडमास्टर, प्रभारी हेडमास्टर, शिक्षक व शिक्षिकाओं को विद्यार्थी अनुपात के अनुसार प्रखंड के अन्य स्कूलों में शिक्षण कार्य के लिए संबद्ध करेंगे। साथ ही 71 स्कूलों के अलावा अगर अन्य कोई स्कूल प्रभावित होते है तो ऐसी स्थिति में बीईओ स्कूल की सूची डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे...