आरा, सितम्बर 30 -- आरा, हिप्र.। सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पिरौटा में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ केएन सिन्हा की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नवरात्रि के सप्तमी पर आयोजितचिकित्सा शिविर में सैकड़ो लोगों को नि:शुल्क जांच व दवा दिया गया। इस शिविर में पिरौटा ठाकुरबाड़ी के व्यवस्थापक सुमन कुमार सिन्हा ने डॉ केएन सिन्हा का स्वागत बुके देकर किया। डॉ सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से जो स्वास्थ्य शिविर लगातार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर तक लगाया जा रहा है, उसी के तहत यहां भी स्वास्थ्य शिविर खासकर महिलाओं के लिए किया गया। शिविर में कृष्णा यादव, जयप्रकाश यादव, शशिकांत कुमार, मुखलाल यादव, सत्येंद्र यादव, नंदकिशोर यादव, सुनील यादव, छोटू कुमार, राजू कुमार, आकाश कुमार, सुखन यादव, धनजी ...