रिषिकेष, अगस्त 6 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को स्थानीय प्रशासन के साथ अत्यधिक वर्षा से जलमग्न मायाकुंड क्षेत्र का निरीक्षण किया। खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी के जलस्तर को भी देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से नदी तट छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील भी की। पूर्व मंत्री ने मेयर शंभू पासवान, एसडीएम योगेश मेहरा के साथ मायाकुंड के गंगा से सटे क्षेत्र का निरीक्षण किया। कहा कि उत्तरकाशी में अत्यधिक वर्षा के कारण भारी नुकसान हुआ है। इसी तरह मैदानी क्षेत्रों में भी लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगा की सहायक नदियों जैसे चंद्रभागा का जलस्तर भी बढ़ा है। बताया कि इसके चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान के ऊपर चला गया है। गंगा के तट पर लगभग जितनी भी झोपड़ियां थीं। बढ़ते जलस्तर की चपेट में आ गईं हैं। एमएनए को निर्देशित...