उन्नाव, सितम्बर 17 -- उन्नाव। सफीपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सपा नेता ने पहुंच कर प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी। हमजापुर, मनियापुर, उड़नपुरवा, करीमाबाद आदि गांवों में पहुंचकर उन्होंने अपने स्तर पर प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सपा नेता स्वरित चौधरी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अब कीचड़ व गंदगी की समस्या है। इससे ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। इसलिए इन क्षेत्रों में दवा का छिड़काव व फागिंग आदि कराई जाए। लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए गांव में मेडिकल कैंपों का आयोजन हो। इस मौके पर प्रदेश सचिव छात्र सभा अमन यादव, रणबीर यादव, सर्वेश कुमार, राधे कश्यप, प्रदीप कुमार, मयंक यादव, पंकज यादव, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...