प्रयागराज, अगस्त 6 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज की ओर से बुधवार को बाढ़ से प्रभावित त्रिवेणी बांध कुष्ठ आश्रम और दारागंज के स्थानीय लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, रामेंद्र पांडेय, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, अभय नाथ राय, मनोज शुक्ला जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी इंजीनियर प्रीतम सिंह, अभय यादव, शिवब्रत, दीव्येश सविता ने कहा कि निजीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 में विकसित भारत की कल्पना में सबसे बड़ी बाधा उत्पन्न करेगा। आज निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन मानवता की दृष्टि से अन्न दान करके किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...