हरदोई, सितम्बर 16 -- हरदोई। सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बाढ़ प्रभावित बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की मदद की। उन्होंने घासीरामपुर, शेखनपुर, मोहनपुरवा, दनियापुर, चौधरीपुरवा समेत कई गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों को भोजन के पैकेट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में भूखे मजबूर परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया और आश्वस्त किया कि आगे भी यह मदद जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...