गोपालगंज, अप्रैल 30 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के दियारा क्षेत्रों में बुधवार को सीओ मुन्ना कुमार ने बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजनों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक भी किया। समीक्षा बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सामुदायिक किचेन, तटबंधों को दुरुस्त करना , नाव की व्यवस्था तथा तटबंधों की निगरानी रखने आदि पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन संभावित बाढ़ को लेकर सजग है। स्थानीय स्तर पर लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। मौके पर प्रखंड प्रमुख वाजिद अली सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...