लखनऊ, जून 13 -- -मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और 25 जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून के प्रवेश की संभावना -योग दिवस के अवसर पर आगामी 15 से 21 जून तक होगा योग सप्ताह का आयोजन लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और 25 जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून के प्रवेश की संभावना है। ऐसे में बाढ़ प्रबंधन और राहत कार्यों के लिए तैयारी पूरी कर ली जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी बाढ़ चौकियों की स्थापना व बाढ़ संवेदनशील तटबंधों की मरम्मत का काम 20 जून तक पूरा कराया जाए। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को डीएम व कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माइक्रोमैपिंग...