पटना, मई 4 -- बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित होते हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जिलों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शिका जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से बाढ़ पूर्व तैयारियों के लिए जिलों को निर्देश है कि बाढ़ की आशंका को देखते हुए बचाव का पूर्वाभ्यास शुरू कर दें। जिलों को कहा गया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक महामारी रोकथाम समिति का गठन करें। इस समिति में उप विकास आयुक्त, एसपी, सिविल सर्जन, आपूर्ति विभाग के साथ ही आपदा प्रबंधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...