कटिहार, मई 23 -- मनसाही, एक संवाददाता। मनसाही में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बाढ़ से पूर्व क्षेत्र में पड़ने वाले बांध, बाढ़ इलाके में नाव की व्यवस्था, टूटे हुए सड़क की मरम्मत, मेडिकल व्यवस्था आदि को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में अधिक वर्षा से भी जिन क्षेत्र में बाढ़ की संभावना, जलजमाव तथा उसका निदान किस प्रकार की जाय इस पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में अंचलाधिकारी मो इस्माइल ने बताया कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है वहीं बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए नाव उपलब्ध है। स्थानीय गोताखोरों एवं नाविकों से भी बाढ़ के दौरान मदद ली जायेगी। बिजली...