बेगुसराय, जून 13 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। बाढ़ से पूर्व बचाव व राहत की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। सीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित किया गया और चिह्नित क्षेत्रों में पडने बांधों व तटबंधों की समुचित तरीके से मरम्मती कराने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पर्याप्त संख्या में नावों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाने, बाढ़ के दौरान जरूरत पडने सामुदायिक रसोई आदि कि व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिक वर्षा होने की स्थिति में चौकी, सादपुर गांव के बहियार में सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि में जलजमाव की समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए उक्त बहियारों के जलनि...