कटिहार, जुलाई 12 -- कदवा, एक संवाददाता। आगामी दिनों संभावित बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ पूर्व तैयारी का निरीक्षण करने शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे आपदा संयुक्त सचिव नदीम जी सिद्दीकी, वरीय आपदा एक्सपर्ट आलोक पांडेय, आपदा एक्सपर्ट पंखुरी प्रियम ने कदवा पर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव पूरी टीम के साथ पुराने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पहुंचकर बाढ़ के दौरान प्रयोग होने वाले आवश्यक सामग्रियों व यंत्रों का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में सचिव की पूरी टीम प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद मुंतजिर,सहित कई जनप्रतिनिधिगणों से भी मिले। वही अंचलाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद व एसडीआरएफ की टीम के कप्तान द्वारा बाद आश्रय स्थल, सामुदायिक किचेन स्थल अन्य ऊंचे जगहों सहित पॉली...