सीतामढ़ी, जून 8 -- शिवहर। जिले में संभावित बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य को लेकर आवश्यक तैयारी में जिला प्रशासन लगी हुई है। संभावित बाढ़ से निपटने को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड में 44 राहत शिविर एवं 61 सामुदायिक रसोई घर के लिए स्थल चिन्हित किया गया है। संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए प्रतिवेदन के अनुसार जिले के पुरनहिया प्रखंड में चार राहत शिविर एवं 6 सामुदायिक रसोई घर की स्थापना के लिए स्थल चिन्हित किया गया है। इसी तरह पिपराही प्रखंड में 12 राहत शिविर एवं 12 रसोई घर, शिवहर प्रखंड में 13 बांट राहत शिविर एवं तेरा सामुदायिक रसोई घर, डुमरी कटसरी प्रखंड में तीन राहत शिविर एवं 10 सामुदायिक रसोई घर, शिवहर प्रखंड में 13 राहत शिविर एवं तेरा ...